
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में रोड लड़ने को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पाषर्द ने अपने भतीजो के साथ वार्डवासी लाठी डंडों से पिट दिया। तो वही घायल ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने पार्षद समते तीन लोगों पर संबंधित धाराओं के तहर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलचा कॉउंड टनकपुर रोड वार्ड नं० 14 निवासी राम सिंह आर्य पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह ने बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर सौपी, जिससे उसमें कहा कि उसके घर के पीछे नगर निगम की सीसी सड़क हैं, जिसको स्थानीय पार्षद द्वारा एक वर्ष पूर्व बनवाया गया था, जोकि वर्तमान समय में ठीक हालत में है।
तहरीर में उसके कहा कि आज 9 दिसंबर शुक्रवार को उक्त सड़क को बनाने के लिए नगर निगम के ठेकेदार अपनी लेवर को लेकर आया था, जिस पर मैंने ठेकेदार से कहा कि अगर आप सड़क बना रहे हो तो पहले पुरानी सड़क खोद लो, जिससे कि सीमेंट सही तरीके से पड़ जाए और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसी बीच वहां मौजूद पार्षद महेश चंद्र आए और मेरे साथ गाली गलौज बदतमीजी करने लगे। जिसके बाद पार्षद के भतीजे पंकज व चेतन भी लाठी डंडा लेकर मौके पर आ गए और उनके द्वारा मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई तथा कील लगे डंडे से मेरे सर पर वार कर दिया, जिससे मेरे सर पर काफी चोट आई है। वही घायल उपचार के लिए बेस चिकित्सालय गया जहां उसने अपना उपचार कराया।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में पार्षद महेश चंद्र सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जांच की जा रही हैं।
