
रामनगर। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल रामनगर में बस और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बस गिरकर पलट गई तथा बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2487 शुक्रवार को हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही थी, कि रास्ते में नया पुल के पास रामनगर की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूके 04 सीए 5728 से टक्कर हो गई, जिसमें बस पुल किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए 15-20 फिट नीचे गिरकर पलट गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मौके पर बस चालक गुलवदन निवासी कालागढ़ की म्रत्यु हो गई। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बस में सवार लगभग 16 सवारियों को घायल अवस्था मे आमजन की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
