संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। गोला खनन संघर्ष समिति के चल रही समान रॉयल्टी को लेकर हड़ताल आज भी जा रही हैं। आज हड़ताल को रेता व बजरी की गाड़ियां चलाने वालों ने भी अपना समर्थन दिया। सीमित ने प्रशासन जल्द से जल्द समाधान निकलने की बात कही। गोला खनन संघर्ष समिति के पम्मी सैफी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन से भी बात की गई है, उनसे भी समर्थन मांगा गया है। साथ ही व्यापार मंडलों से भी बात की जाएगी एवं बाजार बंद व चक्का जाम भी किया जाएगा।
मनोज मठपाल ने कहा के क्रेशर स्वामियों को सही भाड़ा देना चाहिए क्योंकि वह पूरे साल काम करते हैं और वाहन स्वामी केवल 5 महीने। अरशद अयूब ने कहा के रेट कम से कम 35 रुपये तो होना चाहिए, क्योंकि क्रेशर स्वामी ₹
100 रेता रुपये बेचते हैं एवं 4 टीमें सभी गेटो व क्रेशर पर बारी-बारी से घूमी व सभी से समर्थन मांगा मौजूद। लोगों में पम्मी सैफी, मनोज मठपाल, अरशद अयूब, संजय बोरा, हरीश पांडे, दिगंबर मेहरा, मोहम्मद उमर,अरहान सैफी, दीपू पांडे चांद, शानू, नफीस शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें