
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल तथा देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन एवं कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा ने डंपर वाहन स्वामियों तथा खनन व्यवसायियों खनन संघर्ष समितियों को अपना समर्थन दिया। जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी तथा पंडित दया किशन शर्मा ने बताया की उत्तराखंड में खनन का काम काफी प्रभावित हो चुका है। प्रदेश में रॉयल्टी अन्य पड़ोसी राज्यों से काफी महंगी है। जो रॉयल्टी उत्तर प्रदेश में ₹5 कुंटल की है, वही उत्तराखंड प्रदेश में ₹30 प्रति कुंटल सरकार वसूल रही है।

वही कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने उत्तराखंड सरकार से मांग करी है, कि शीघ्र ही सरकार डंपर स्वामियों तथा खनन व्यवसायियों को राहत दे। जैसा कि पिछले 2 वर्ष करोना काल से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय मंदी की मार से जूझ रहा है बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ते टैक्स, इंश्योरेंस, चालक, परिचालक तनख्वाह महंगा होता। स्पेयर पार्ट्स टायर ट्यूब बैटरी बढ़ता टोल प्लाजा बढ़ती महंगाई ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की कमर तोड़ रखी है और खनन का काम केवल पांच माह ही साल में चलता है। जिसमें ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व डंपर स्वामियों को पर्याप्त रेट नहीं मिल रहे हैं।
शीघ्र ही कोई खनन नीति ऐसी बनाई जाए जिस पर रॉयल्टी और खनिज के दाम निर्धारित हो जिससे कि वाहन स्वामियों को राहत मिल सके। संयुक्त मोर्चा के ट्रांसपोर्टर नेता ललित रौतेला वह हरजीत सिंह चड्ढा ने यह बताया शीघ्र ही संयुक्त मोर्चे की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी तथा डंपर स्वामियों के हित के लिए संयुक्त मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें