हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कपकोट में पुलिस व एसओजी की टीम ने फ्रांस की एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.040 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बागेश्वर में यह अपनी तरह का पहला मामला है। बागेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी की अगुवाई में शुक्रवार रात को पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कपकोट के खाई बगड़ में नया पुल तिराहे के पास जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान टीम ने फ्रांस की महिला हाल निवासी हरि सिंह का मकान, कालीमठ, कसार देवी, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.040 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ कपकोट थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की तस्करी में कब से संलिप्त है।
आरोपी के विरुद्ध कपकोट थाने में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।