हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड में होली के मौके पर अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिगों समेत चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। राज्य के चंपावत जिले के बनबसा में होली के मौके पर दो परिवारों की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं जब दो नाबालिग बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
बनबसा पुलिस के अनुसार बनबसा के भजनपुर निवासी त्रिलोक चंद्र सोराड़ी के सुपुत्र व्योम चंद्र सोराड़ी (16) व बैंक आफ बड़ौदा के समीप रहने वाले महेन्द्र बटोला के सुपत्र रितेश बटोला (17) आज सुबह पास के हुड्डी नदी में नहाने गये थे। देखते ही देखते बच्चे गहरे पानी में उतर गये। पल भर में दोनों डूबने लगे। लोगों ने सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों की सहयोग से बच्चों को बाहर निकाला और टनकपुर अस्पताल पहुंचाया। बनबसा के थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
इससे पहले एक अन्य घटना में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के अंतर्गत अलकनन्दा नदी में नहाते समय दो युवक बह गए। इनमें से एक युवक का शव राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें