


संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जैसे-जैसे उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही राष्ट्रीय व राज्य पार्टियां अपने चुनावी मूड में आ गई हैं।
इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी उत्तराखंड की 70 विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 सत्यनारायण सचान ने कुमाऊँ मंडल के जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक हल्द्वानी चोरगलिया रोड स्थित समाजवादी पार्टी कैम्प कार्यालय में की, साथ ही पत्रकार बंधुओं से भी मुखातिब हुए।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सचान के द्वारा जिलाध्यक्षों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची मांगी तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
वही पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सचान ने कहा की उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, ऐसे में सभी विधानसभाओं से दावेदारों के नाम उनके पास जिला अध्यक्षों के माध्यम से आ रहे हैं और 30 नवंबर तक दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं, इसके बाद प्रदेश संगठन कुछ नामों को फाइनल करेगा।
इस दौरान प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश परिहार, प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह गुरंग, संजय मल, प्रदेशाध्यक्ष गोरखा समाज प्रकोष्ट, जिलाध्यक्ष नैनीताल डिम्पले पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष अख्तर अली मौजूद रहे।
वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान की मौजूदगी में वसीम अहमद को प्रदेश सचिव, निर्मला आर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा, अनम मलिक को प्रदेश सचिव युवजन सभा, मुशीर नवाब जिला अध्यक्ष युवजन सभा नैनीताल, मोहम्मद इकराम मुलायम यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी मनोनीत किया और 2022 विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें