
हल्द्वानी। हल्द्वानी में जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता अपने चरम पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमें तय हो गई हैं, केरला, दिल्ली, असम और उत्तराखंड। सोमवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जहां कई टीमें हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, तो कुछ ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दिन के पहले मुकाबले में मणिपुर ने दिल्ली को 2-0 से हराकर अपनी ताकत साबित की। पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, लेकिन 65वें मिनट में मणिपुर के जहीर खान ने गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद 90वें मिनट में जर्सी नंबर 9 ने एक और गोल कर मणिपुर की जीत सुनिश्चित कर दी। दिल्ली ने कई बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन मणिपुर के डिफेंस ने हर प्रयास विफल कर दिया। दोपहर के मुकाबले में केरल ने सर्विसेज की टीम को एकतरफा 3-0 से शिकस्त दी। खेल की शुरुआत में ही केरल के जर्सी नंबर 19 आदिल ने गोल दागकर इरादे साफ कर दिए। दूसरे हाफ में आदिल ने दूसरा गोल कर टीम को मजबूती दी, जबकि आखिरी पलों में एक और गोल के साथ केरल ने 3-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस हार के साथ सर्विसेज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। गोलापार स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में मिजोरम ने असम को 3-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत से ही मिजोरम की टीम आक्रामक खेल दिखाती रही और असम को कोई मौका नहीं दिया।
दिन के चौथे और सबसे रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए गोवा को 4-1 से हरा दिया। पूरे टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करते हुए उत्तराखंड की टीम ने खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल की शुरुआत में ही उत्तराखंड ने 24वें मिनट में दो गोल कर बढ़त बना ली और फिर एक के बाद एक चार गोल दागकर मैच को अपने नाम कर लिया। गोवा की टीम केवल एक गोल ही कर सकी। उत्तराखंड की इस ऐतिहासिक जीत का गवाह हजारों दर्शक बने, जो हल्द्वानी और आसपास के इलाकों से स्टेडियम में पहुंचे थे। गोलापार के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के तहत फुटबॉल, स्विमिंग, खो-खो और ट्रायथलॉन जैसी प्रतियोगिताएं भी जारी हैं। इस खास मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव और एशियन फेंसिंग महासचिव राजीव मेहता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी और जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमें केरला, दिल्ली, असम और उत्तराखंड खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। खेल प्रेमियों की निगाहें अब इन निर्णायक मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां हर टीम के पास अपनी श्रेष्ठता साबित करने का आखिरी मौका होगा।
