
हल्द्वानी। प्रीमियम ज्वेलरी ब्रांड Swarnika Jewellers अपनी नई शाखा के भव्य उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। कल 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस विशेष समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियाँ अमृता राव और श्वेता मेहरा अपनी उपस्थिति से इसे यादगार बनाने जा रही हैं। यह आयोजन और भी भव्य होगा, क्योंकि दोनों अभिनेत्रियाँ ₹10 करोड़ मूल्य का IGI और GIA सर्टिफाइड डायमंड सेट पहनकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। Swarnika Jewellers के जनरल मैनेजर तरुण जैन और स्टोर मैनेजर सुनीता नेगी ने आज नैनीताल रोड स्थित होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को इसकी विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह नई शाखा भारतीय परंपरा, संस्कृति और आभूषण शिल्पकला के बेहतरीन उदाहरण को प्रस्तुत करेगी। “विरासत संस्कृति की” टैगलाइन के साथ, Swarnika Jewellers अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और आकर्षक डिजाइनों की ज्वेलरी प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। इस नई शाखा में IGI और GIA सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी, 10 कैरेट तक के सॉलिटेयर, एंटीक गोल्ड ज्वेलरी, टेंपल ज्वेलरी, पोल्की और कुंदन ज्वेलरी, जड़ाऊ, मीना, नकाशी, कोल्हापुरी, थेवा और तुर्किश ज्वेलरी का अनूठा संग्रह उपलब्ध होगा। इस भव्य उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्तियों और ज्वेलरी प्रेमियों के साथ आम जनता भी शामिल हो सकेगी। Swarnika Jewellers ने सभी सम्मानित ग्राहकों और शुभचिंतकों को इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित किया है।
