
देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर में हुई सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम और फर्जी डॉलर भी बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी नौ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। वहीं, डकैती में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए सख्त कार्रवाई की है।
जांच में पता चला कि यह गिरोह सस्ते डॉलर का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटपाट की सुनियोजित साजिश थी। मामले में पुलिस के तीन जवानों की संलिप्तता सामने आने से विभाग की छवि पर भी सवाल उठे, जिसके बाद पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के सामने कोई भी व्यक्ति, चाहे वह वर्दीधारी ही क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। DGP सेठ ने इस पूरे मामले में थाना और सर्किल स्तर पर अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के निर्देश दिए हैं।
