
हल्द्वानी। शहर में देर रात बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग कर पुलिस को नींद से जगा दिया, बदमाशों की फायरिंग में कारोबारी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी के पिछले हिस्से में गोली लगी है, फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामला हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र का है, जहां देर रात सर्राफा कारोबारी व कुमाऊँ ज्वेलर्स के मालिक रामसरन वर्मा के पुत्र राजीव वर्मा अपनी कार से घर आ रहे थे, दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया और जैसे ही वो अपने घर के पास पहुंचे उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
वही एसएससी पंकज भट्ट ने बताया कि सर्राफा व्यापारी का पहले ही किसी के साथ विवाद चल रहा था, अपने केस को वापस लेने को लेकर वह दबाव बना रहा था। दबाव न पड़ने के कारण आरोपी मनोज अधिकारी ने रात को फायरिंग की। जिसके चलते राजीव ने उसे पहचान लिया, उसी के आधार पर आरोपी मनोज अधिकारी की खोज बीन चल रही है। जल्द ही पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

