देहरादून। सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दून पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाया। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रेमनगर क्षेत्राधिकारी रीना राठौर और उनकी टीम ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी और बाबा फरीद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों को यातायात नियमों का महत्व समझाया। पुलिस टीम ने छात्रों को रैश ड्राइविंग न करने, हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने और मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करने जैसे नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी गई। पुलिस ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इसके अतिरिक्त, मांडूवाला रोड पर पुलिस ने औचक निरीक्षण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने और यातायात नियमों का पालन करने का महत्व समझाया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अब स्कूल और कॉलेज परिसरों में बिना हेलमेट आने वाले छात्रों पर गेट पर ही चालान किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित करना है, बल्कि युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना भी है।