हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में घर से दुग्ध बाटने के लिए निकला दूधिया संदिग्ध हालात में जंगल में मिला। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भकुनी से मिली जानकारी के मुताबिक गौलापार का रहने वाला मोहन चंद्र पलड़िया (उम्र 45 वर्ष) पुत्र केशव दत्त, सुबह घर से दुग्ध बाटने के लिए निकला था, घर वापस ना पहुँचने पर परिजनों ने मोहन की छानबीन शुरू की।
इधर पुलिस ने भी मोहन की छानबीन शुरू की, तो वह संदिग्ध अवस्था में गौलापार बाईपास रोड स्थित कलेक्टर हाउस के सामने जंगल में मिला। पुलिस ने उपचार के लिए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।