हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बस और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। सीपीयू कर्मियों ने दुघर्टना के बाधित हुए यातयात को मौके पर पहुँचकर सुचारू कराया।
जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप बस और स्कूटी की टक्कर हो गई, जिसम स्कूटी सवार महिला घायल हो गई और बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। उधर सीपीयू एसआई जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल यातयात सुंदर सिंह सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे। पुलिस कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।
