

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जनपद के नगर निकाय क्षेत्र में अवस्थित मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण/पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से मलिन बस्तियों का सर्वे कर सीमांकन का कार्य किया जाय। मलिन बस्तियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाना है। श्रेणी एक मे ऐसी बस्ती वर्गीकृत की जाएगी जिसमें आवास निवास योग्य हो तथा भू स्वामित्व अधिकार निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रदान किया जा सकना यथा संभावित सम्भव हो। श्रेणी दो में भूगर्भीय/भौगोलिक व पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में अवस्थित अधिवासों के ऐसे भूभागांे को वर्गीकृत किया जा सकेगा जिनमे कतिपय सुरक्षात्मक उपायांे द्वारा निवास योग्य बनाया जा सकना सम्भव हो तथा उनपर भू स्वामित्व अधिकार यथाविधि प्रदान किया जाना सम्भव हो।

श्रेणी तीन में ऐसी भूमि पर अवस्थित अधिवासों को वर्गीकृत किया जा सकेगा जहाँ भू स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जाना विधिक/व्यावहारिक, मानव निवास, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयुक्त न हो । बैठक में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम हल्द्वानी में आतिथि तक 22 मलिन बस्ती, कालाढुंगी में 07, रामनगर में 08, नैनीताल में 15 मलिन बस्तियों को चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें