संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना / चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूतपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ता से 03 अभियुक्तगण असद वारसी पुत्र मो0 असलम निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान पेट उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPRONOPHINE) व 75 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) एवं मो० समीर पुत्र मो० अफाक निवासी ला.न. 07 बंजारन मस्जिद के पास हाल किरायेदार यूसुफ निवासी लाइन न0 16 कब्रिस्तान गेट उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPRONOPHIN) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection 1p 10ml) व महिला अभियुक्त सोनम पत्नी राजा निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPRONOPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection tp. 10ml) कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE (BUPRONOPHINE) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल 400 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि असर वारसी व सोनम भाई बहन है, उक्त बरामदा इंजेक्शन लईक पुत्र रफीक निवासी मलिक का बगीचे लाकर देता है। तीनों अभियुक्तगण मिलकर नशे के इंजेक्शन बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते है, तथा दिनांक 19.04.2022 को कुछ नशे के इंजेक्शन कब्रिस्तान के आस-पास व सबदर के बगीचे में बेचे थे जो पैसे अभियुक्तगणों से बरामद हुए है वह नशे के इंजेक्शन के बेचे हुए थे। लईक उर्फ हलुवा उपरोक्त की सलिप्तता की जाँच हेतु दबिश दी जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त को समय से न्ययालय पेश किया जाएगा। अभियुक्त असद वारसी व मौ० समीर पूर्व में भी चोरी के आरोप व स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक संजीत राठौर, कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, महिला कॉन्स्टेबल संतोष रानी, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता शामिल है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें