हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के खिलाफ कांग्रेस के कुछ नेताओं को ‘पंज प्यारे’ करार देते हुए सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि श्री रावत ने कांग्रेसी नेताओं की तुलना ‘पंज प्यारों’ से की। पंच प्यारों को सिख धर्म में बेहद उंचा सम्मान प्राप्त है। दुनिया भर में सिखों का अपमान करने वाले इस तरह के बयानों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री रावत को अपने शब्दों को तत्काल वापस लेना चाहिये।
डॉ. चीमा ने श्री रावत से अपने शब्द वापस लेने तथा समुदाय से बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि श्री रावत को यह भी सलाह दी जाती है कि वो कभी सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक ‘पंच प्यारे’ के साथ जोड़कर सिख समुदाय की भावना को आहत न करे’।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें