- मेघानीनगर रिहायशी इलाके में गिरा ड्रीमलाइनर, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार, केंद्र सरकार सतर्क, NDRF तैनात
अहमदाबाद। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट संख्या AI-171 गुरुवार अपराह्न सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। उड़ान भरते ही यह ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक अस्पताल के पास रिहायशी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में आग लग गई और क्षेत्र में घना काला धुआं फैल गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य शामिल थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस उड़ान में मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि सभी विमानों का आवागमन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपातकालीन संदेश भेजा था, जिसके तुरंत बाद संपर्क टूट गया। कुछ ही क्षणों में विमान रिहायशी इलाके में आकर गिरा और उसमें आग लग गई। मौके पर अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा राहत टीमें सक्रिय हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें भी केंद्र सरकार के निर्देश पर घटनास्थल पर भेजी गई हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से दुर्घटना के संबंध में चर्चा की और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखर ने बताया कि पीड़ितों के परिजनों की सहायता के लिए विशेष सूचना केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 18005691444 भी जारी किया है।

