- तीन घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन ने दिखाई तत्परता
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और डंडी-कंडी श्रमिकों के लिए बुधवार की सुबह एक भयावह अनुभव लेकर आई जब जंगलचट्टी के पास अचानक हुए भूस्खलन ने सबको झकझोर दिया। सुबह करीब 11:20 बजे हुए इस हादसे में भारी मलबा और पत्थरों की चपेट में आकर दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाई और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस बलों की संयुक्त टीमों ने मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, कुछ लोग मलबे के साथ खाई में जा गिरे थे, जिन्हें टीमों ने जोखिम उठाकर बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले दो पालकी श्रमिक नितिन कुमार और चंद्रशेखर की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। घायलों में जम्मू-कश्मीर के ही दो अन्य श्रमिक संदीप कुमार और नितिन मन्हास शामिल हैं, जिनमें से संदीप को दोनों पैरों और कमर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि नितिन को हाथ पर खरोंचें आई हैं। गुजरात निवासी एक यात्री आकाश चितरिया को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रशासन ने घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया है। जंगलचट्टी क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को और मजबूत किया जा रहा है।