हलद्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान, श्रीयमुनोत्री धाम क्षेत्र में मंगलवार को दो दर्शनार्थियों की मृत्यु हो गई। इनमें एक व्यक्ति मध्यप्रदेश और दूसरा महाराष्ट्र के निवासी हैं।
उत्तरकाशी जनपद इलाके में घटित इन मृत्यु के बारे में जिला आपदा परिचालन केन्द्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि विनायक गुलाव राव मांडगे (77) पुत्र गुलाब राव मांडगे, निवासी मौलाना आढबाद रोड, पोस्ट सिधवा, जिला बाड़वानी (मध्य प्रदेश) सुबह लगभग 7.38 बजे यमनोत्री मन्दिर में अपने परिवार के साथ, दर्शन करने के पश्चात वापस लौट रहे थे। उसी समय चक्कर आकर गिर पड़े जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उपचार देने के बाद भी उनको बेहोश रहने पर जानकीचटटी अस्पताल भेजा गया। जहाँ इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि वह उच्च रक्त चाप और मधुमेह से ग्रसित थे। काफी समय से दवाइयाँ चल रही थी।
श्री पटवाल ने बताया कि इसी तरह आज दिलीप सेठ (63) पुत्र किशन चन्द्र सेठ, निवासी बी-12 अल्का दादा भाई रोड, विले पारले, मुंबई यमनोत्री जाते समय नौकैची के आस-पास अचानक चक्कर आने से गिर पड़े। उनके साथी द्वारा उठाने की कोशिश की गयी और उनके साथी द्वारा हार्ट पम्प भी दिया गया, लेकिन वह बेहोश हो गये। तुरन्त बाद उनको जानकीचट्टी अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें