हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले 11 गांवों को मॉडल (आदर्श) गांव बनाया जायेगा। इन गांवों में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा और केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत इन गांवों की पूरी तस्वीर बदल जायेगी।
जिला प्रशासन की ओर से इन गांवों का चयन कर लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि पहले चरण में नौ गांवों को आर्दश गांव बनाया जायेगा। ये गांव हैं विकासखंड धारी के अंतर्गत सलियाकोट मल्ला, मज्यूली, सलियाकोट तल्ला, अक्सोड़ा, कोटाबाग ब्लाक के अंतर्गत कुनखेत, रामगढ़ ब्लाक का भियाल गांव, ल्वेशयानी, छियोड़ी, ओखलकांडा का पटरानी शामिल है।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में हल्द्वानी के खड़कपुर, बेतालघाट के मझेड़ा को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जायेगा। इन गांवों की ओर से ग्राम पंचायत से ग्राम योजना का प्रस्ताव पास कर अभी प्राप्त नहीं हो पाया है। नौ गांवों की ओर से प्रस्ताव मिल गया है और उसे जिला स्तयरीय समिति द्वारा भी अनुमोदित कर दिया गया है। नौ गांवों का प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत इन गांवों में शुद्ध पेयजल, शौचालय, सभी परिवारों को बिजली, सोलर लाइट और सड़कें उपलब्ध करायी जा सकेंगी। साथ ही इन गांवों में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आवास, का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। योजना के तहत कौशल विकास पर भी जोर दिया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें