
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक होटल में एक व्यक्ति ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हल्द्वानी कोतवाल ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज स्टेशन के पास स्थित एक होटल में अल्मोड़ा जनपद के चिंकूड़ा (पटगलिया) महरा गांव के रहने वाले लगभग 54 वर्षीय राधा कृष्ण जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, ऐसा प्रथम दृष्टया से देखने से प्राप्त हो है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।

