हल्द्वानी। चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब रेलवे क्रॉसिंग से पुल की ओर जाते समय करीब 100 मीटर आगे रेलिंग का एक हिस्सा अचानक टूटकर गौला नदी में गिर गया। इस दुर्घटना से स्थानीय निवासियों और राहगीरों में भय और चिंता का माहौल बन गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर, फिलहाल चोरगलिया रोड रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। पुलिस और रेलवे विभाग की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है, साथ ही जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है।