हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा के देहरादून में हो रहे बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने गैरसैंण में सत्र न कराने पर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीढ़ियों पर सांकेतिक धरना दिया। साथ ही, प्रश्नकाल शुरू होते ही नियम 310 के अंतर्गत, इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुये अपने स्थानों पर खड़े हो गये।
मंगलवार को राज्य की पांचवीं विधानसभा के वार्षिक बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र न कराने के लिये राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का अपमान बताया।
इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठ गये। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने गैरसैंण पहुंचकर वहां स्थित विधानसभा भवन के बाहर धरना दिया। देहरादून में वन्देमातरम के बाद कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने प्रश्नकाल रोककर नियम 310 में इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष जानना चाहा। इसके समर्थन में कांग्रेस विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गये। ततपश्चात, पीठ द्वारा इसे नियम 58 में सुनने की स्वीकृति प्रदान की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें