हल्द्वानी। दिसंबर में उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 कराने को लेकर भाजपा के नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के विकास को लेकर लगातार कार्यरत हैं और उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार नए नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। दिसंबर में होने वाला उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इसका एक उदाहरण है। जिसे सफल बनाने के लिए प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी देश और विदेश का दौरे कर रहे हैं।
इस समिट में 2.50 लाख करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे निवेशकों को समिट में उत्तराखंड आने का आमंत्रण दे रहे हैं। सीएम पुष्कर सिेंह धामी समिट शुरू होने से पहले ही करोड़ो के निवेश को उत्तराखंड लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होेंने सीएम के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में करोड़ों के निवेश उत्तराखंड में होने जा रहे है जो उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने और यहां से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।