
हल्द्वानी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई हल्द्वानी की आज शुक्रवार को एक बैठक नगर निगम हल्द्वानी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर गहनता से चर्चा की गई। साथ ही जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला नैनीताल की अनुशासन समिति गठित करने की घोषणा की, तथा समिति का अध्यक्ष पत्रकार साथी दिनेश पाण्डे को मनोनीत किया। बैठक में नवनियुक्त हल्द्वानी नगर महामंत्री दीपक अधिकारी और अनुशासन समिति अध्यक्ष दिनेश पाण्डे का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।


बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी, प्रदेश सचिव विजय पाल, प्रदेश सचिव मनोज आर्य, जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट, जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, जिला सचिव अंकित शाह, नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश तिवारी, हर्ष रावत, शेर अफगान, पुष्कर अधिकारी, शोएब अहमद, गोविंद बिष्ट, शरद शर्मा, भूपेश कन्नौजिया, अजय, दीप बाबा, खालिद खान, पंकज पाण्डे, मोहम्मद अज़हर सिद्दीकी, भवनाथ पंडित, विनोद कांडपाल, अरक़म सिद्दीकी, ज़ाकिर हुसैन, राकेश, सलीम सिद्दीकी, सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

