- गंगा विहार कॉलोनी के होटल स्काई हाईट्स के प्रबंधक पर विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई
हरिद्वार। विदेशी नागरिकों की जानकारी पुलिस के साथ साझा न करना होटल संचालक को भारी पड़ा। कोतवाली नगर हरिद्वार में गंगा विहार कॉलोनी स्थित होटल स्काई हाईट्स के प्रबंधक संजय कुमार के खिलाफ लिथुआनिया और नीदरलैंड के दो नागरिकों की उपस्थिति की सूचना छुपाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने The Foreigner Act 1946 की धारा 14 और 7 के तहत कार्रवाई की है।
स्थानीय पुलिस और गोपनीय शाखा को सूचना मिली थी कि होटल स्काई हाईट्स में विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं। जांच में पता चला कि ये विदेशी नागरिक 17 जून 2024 को होटल में ठहरे थे, लेकिन होटल प्रबंधन ने 24 घंटे के भीतर फार्म-C भरकर विदेशी पंजीकरण कार्यालय (F.R.O) में रिपोर्ट नहीं दी, जो कि नियमों के अनुसार आवश्यक है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और हेड कांस्टेबल मनसा राम (LIU) की टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।