देहरादून। विकासनगर के बरोटीवाला क्षेत्र में एक परचून दुकानदार ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है, जब पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान दिनेश (32) पुत्र किशन दास निवासी ग्राम दोयरा, थाना कालसी, हाल निवासी बरोटीवाला, के रूप में हुई है। दिनेश बरोटीवाला में किराए पर रहकर परचून की दुकान चलाता था और ठेकेदारी का काम भी करता था।
बताया जा रहा है कि उसने अपनी दुकान का शटर बंद कर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।