हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में लीसा की तस्करी करते हुए दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिये खड़िया के कट्टाें (बोरी) में लीसा के टिनों को भरकर जे जा रहे थे।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक की अगुवाई में कल देर रात तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम की ओर से नैनीताल राजमार्ग पर कैंटर यूके 04 सीए 4385 को रोका गया और जांच की गयी तो खड़िया के कट्टों के नीचे अवैध रूप से ले जाये जा रहे 188 टिन लीसा के पकड़े गये।
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिये खडियों के कट्टों में लीसा के टिन को भरा गया था। ऊपर से खड़िया के 102 कट्टे रखे दिये गये थे। पुलिस ने कैंटर सवार खष्टी दत्त निवासी देवी भद्रकोट देवली, तहसील धारी और रवि भट्ट निवासी बेकरी आरके टैंट हाउस रोड, कुसुमखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से भी सोमवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर लीसे के 690 टिनों को बरामद किया गया था। पिछले 24 घंटे के अंदर लीसा तस्करी के दो मामले पकड़े जाने से बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें