संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। शहर में कॉस्मेटिक का नकली समान बेचने वालो पर चला पुलिस का डंडा। फाइनेंसियल टास्क फोर्स ने बनभूलपुरा की कई दुकानों में नकली कॉस्मेटिक का सामान बेचने पर की छापेमारी। इस दौरान पुलिस ने बनभूलपुरा के लाइन नंबर 1 में इरफान कादरी कॉस्मेटिक की दुकान व मून पैलेस कॉस्मेटिक की दुकानों में नकली कॉस्मेटिक के सामान बेचे जा रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और मौके पर पुलिस को शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने दुकान को सीज कर दिया है।
विशेष सीओ हल्द्वानी शांतनु पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइन नंबर 1 बनभूलपुरा में कॉस्मेटिक की दुकान है, जहां पर नकली कॉस्मेटिक के सामान बेचे जा रहे थे। जिसका इस्तेमाल करने पर लोगों को नुकसान हो सकता था, उस पर पुलिस ने कार्रवाई की और दुकान को तहसीलदार के मौजूदगी में सीज करने की कार्यवाही की जाएगी तथा नकली समान बेचने वालो के खिलाफ संबंधित धाराओं में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें