नैनीताल। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल की प्रतिष्ठित संस्था बोट हाउस क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए शनिवार को चुनाव के तहत मतदान हुआ, जिसकी प्रकिया रात्रि 8 बजे तक चली थी। वही आज 25 सितंबर रविवार को परिणामों की घोषणा की गई।
परिणामों में प्रथम स्थान पर धीर सिंह को 946 मत, द्वितीय स्थान पर अखिल शाह को 898 मत, तृतीय स्थान पर शोएब अहमद को 888 मत, चतुर्थ स्थान पर मुकुंद प्रसाद को 885 मत, पंचम स्थान पर सुमित जेठी को 846 मत, छठे स्थान पर एमसी पांडेय को 829 मत, सातवें स्थान पर नसीम खान को 813 मत, आठवें स्थान पर डीके शर्मा को 775 मत, नवे स्थान पर जेएस सरना को 753 मत मिले।
गौरतलब है कि नैनीताल बोट हाउस क्लब के देश भर में कुल 3700 सदस्य हैं, जिनमें से 2004 का ऑनलाइन डाटा क्लब के पास मौजूद है। ई-वोटिंग के लिए अर्ह इन सदस्यों में से 1058 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य रूप से 1696 स्थानीय व आसपास रहने वाले सदस्यों के लिए मतपत्र तैयार किए गए थे। ऑनलाइन पंजीकृत को भौतिक मतदान की भी छूट थी।