हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के चोरगलिया में एक बाइक सवार को एक अन्य वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। तथा पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस 25 सितंबर रविवार को थाना चोरगलिया क्षेत्रान्तर्गत रेशम बाग चौराहा के पास चंदन सिंह पुत्र स्व धर्म सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष मूल निवासी मोतियायापथर हाल निवासी गौलापार रेशम बाग अपनी बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर से अपने घर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते मे एक अज्ञात अन्य वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
घायल बाइक सवार को उसके परिजनों के द्वारा डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।