हल्द्वानी। वन क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी उपराजिक डिकर राम ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को बीती 23 सितंबर को एक तहरीर सौपी कि वह अपनी टीम के तथा गश्त पर थे, तभी उन्होंने देखा कि गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास से कुछ लोगो घोड़ा बुग्गी से गोला का रेता चोरी कर रहे हैं, घोड़ा बुग्गी वाले टीम को देख घोड़ा बुग्गी से साथ वहां से फरार हो गए।
जिसके बाद टीम के घोड़ा बुग्गी वालो का पीछाकर पांच बग्गियों को अपने कब्ज़े में लेकर रेंज परिसर गोला रेंज ले जाने लगे कि तभी पर घोड़ा बुग्गी स्वामी मुसीर पुत्र नजीर मुल्ला, शिवान पुत्र अबरार, गुलफाम पुत्र तस्लीम, नईम पुत्र अजीज, गुलफाम पुत्र लल्ला, अमर अली पुत्र मुन्ना निवासीगण इन्द्रानगर रेलवे फाटक (इन्द्रानगर ठोकर) हल्द्वानी अपने साथ 6-7 अज्ञात साथियो के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया।
हमले में आरोपियों ने टीम के साथ गालीगलौज और बत्तमीजी की, तथा ई-रिक्शा को बग्गियों के आगे तिरक्षा खड़ा कर दिया और टीम के कब्ज़े से तीन घोड़ा बुग्गी व एक बुग्गी से घोड़ा लेकर फरार हो गए। जिसमें थाना बनभूलपुरा पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। तथा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी अन्य की तलाश जारी है।