हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के थाना बनभूलपुरा पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊँ डॉ० नीलेश आनंद भरणे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पंकज भट्ट के निर्देश पर आज शनिवार को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें बनभूलपुरा पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत काफी जगहों से नशेड़ियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ से नशेड़ियों को हल्द्वानी कोतवाली भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार आईजी कुमाऊँ एवं एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत थाना व चौकी की पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलते हुए नशेड़ियों को हिरासत में लेकर हल्द्वानी कोतवाली ले जाया गया, जहाँ नशेड़ियों के परिजनों को भी बुलाकर पुलिस प्रशासन एवं विशेषज्ञों के द्वारा नशेड़ियों व उनके परिजनों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा और काउंसलिंग कराई जाएगी।