
हल्द्वानी। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के बाद उत्तराखंड में काफी मूसलाधार बारिश हो रही है, इसी क्रम विगत रात्रि से ही जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 55.9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 157 मिलीमीटर बारिश हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई है। तो वही सबसे कम 2 मिलीमीटर बारिश धारी में रिकॉर्ड की गई है।

वही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में जनपद के एक राज्य व 9 ग्रामीण मार्ग अत्यधिक वर्षा के चलते बंद है, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यमार्ग में रामनगर-तल्लीसेठी बंद है। इसके अलावा ग्रामीण मार्ग में सिमलखेत-सानडा मार्ग, न्योनिया बिनायक रिखोली, हैड़ाखान धाम मार्ग, मुरकुडिया-लुगड पटरानी, पतलोट-डालकन्या, अमृतपुर-जमरानी मार्ग, कौन्ता-ककोड़ मोटर मार्ग, छिडाखान-अमजड, फतहपुर-बेल बसानी बंद है।

