देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ही परिवार के पांच लोगो की हत्या कर दी गई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 29 अगस्त सोमवार को देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी माँ, पत्नी व 3 तीन बच्चे सहित पांच लोगो को गला काटकर मौत के घट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तथा आरोपी से हत्या करने की वजह पूछी जा रही हैं। आपको बता दें कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के थाना अतर्रा का रहने वाला है। आरोपी का देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में रानीपोखरी के नागाघेर में घर है। जहाँ वह अपने परिवार के साथ रहता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पहुँच गए हैं, तथा अग्रिम जांच शुरू कर दी है।