

हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/खटीमा। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा में हुई बैंक लूट के मामले में पुलिस को अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।
बुधवार को खटीमा के झनकट में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में हथियार बंद दो लुटेरे घुस आये थे और सभी बैंक कर्मियों को बधंक बनाकर 4.83 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे। लुटेरों के हाथ में पिस्तौल व चाकू था। साथ ही दोनों हेलमेट पहने थे। मजेदार बात यह थी कि बैंक में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही कोई गार्ड तैनात था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भंडारी ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ के लिये दस टीमें गठित की गयी हैं। शहर, उत्तर प्रदेश व बाहरी क्षेत्रों से आने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस की ओर से आधे दर्ज लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने हाल ही में बैंक में कुछ काम किया है। इनमें कुछ लोग उप्र व दो लोग कुमाऊं के हैं।
दूसरी ओर पुलिस के कुछ सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को लुटेरों के बारे में अहम जानकारी मिली है और पुलिस कुछ दिनों में इस मामले पर से पर्दा उठा सकती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
