

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक महिला मित्र के साथ होटल के कमरे में रुके पशु पालन विभाग के बड़े बाबू की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मल्लीताल भीमताल निवासी 55 वर्षीय दिनेश लाल पूत्र गोविंद लाल आर्य भीमताल पशु विभाग में बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं। वही बताया जा रहा है कि वह विगत देर शाम को ही अपने विभाग में पौड़ी गढ़वाल में तैनात महिला कर्मचारी मित्र के साथ यह रोडवेज स्टेशन के पास होटल में रुके हुए थे।
होटल स्टाफ के द्वारा दिनेश लाल की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। जिसकी बाद सूचना पर मौके पर अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुँचे हल्द्वानी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सैनी ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस ने जांच पड़ताल शरू कर दी हैं।

साथ ही पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की जिसमे महिला के द्वारा पुलिस को बताया गया कि रात में शराब पीने के बाद दिनेश लाल ने हार्ट संबंधी दवाई खाई थी। इसके बाद जब वह प्रातः उठी तो दिनेश लाल की मौत हो चुकी थी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें