हल्द्वानी। एडिप योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग ने सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये। हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व क्षेत्रीय संसद अजय भट्ट के प्रयासों से लगे शिविर में दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण किया गया। रामपुर रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल मेें 189 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल के अनुसार समाज कल्याण के शिविर में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी वाकिंग स्टिक, एडीएल किट, श्रवण यंत्र सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण बांटे गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार समाज के कल्याण व दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सहायक उपकरण व पेंशन दे रही है। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और दिव्यांगों के लिए कैंप लगाकर सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, कमलकांत पलड़िया, कमल किशन पांडे, सुरेंद्र सिंह, असलम अली, राहुल आर्य, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।