हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय परिसर के 200 मीटर की परिधि तक धारा 144 लागू कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के अनुसार चुनावों में शांति व्यवस्था के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश दिया गया है। यह व्यवस्था चुनावों के परिणाम आने तक जारी रहेगी।
इस दौरान महाविद्यालय के 200 मीटर की परिधि में सार्वजनिक स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे और नहीं कोई शस्त्र व लाठी डन्डा आदि लेकर नहीं चलेंगे। साथ ही ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नहीं करने, अफवाहें नहीं फैलाने और किसी प्रकार के परचों आदि का वितरण, जलूस आदि नहीं निकालेगा।