

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। वार्ड नंबर 15 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सलमान सिद्दीकी ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में रैली निकालकर मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह ‘गुब्बारा’ के पक्ष में मतदान की अपील की। रैली शांतिपूर्ण तरीके से आचार संहिता का पालन करते हुए निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सलमान के समर्थक शामिल हुए।


इस दौरान सलमान सिद्दीकी ने वार्ड के विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वे जनता के मुद्दों को पूरी गंभीरता से उठाएंगे और वार्ड के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखेंगे। सिद्दीकी की रैली ने वार्ड में चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। उनका दावा है कि उन्हें क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जो बदलाव की उम्मीद लेकर इस बार ‘गुब्बारा’ पर भरोसा कर रहे हैं।




