
- सपा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के दावों को किया खारिज
- प्रदेश प्रभारी बोले- शुएब अहमद की नाम वापसी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

हल्द्वानी। उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस को समर्थन देने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने स्पष्ट किया कि पार्टी हल्द्वानी नगर निगम चुनाव समेत अन्य स्थानों पर अपने प्रत्याशियों को मजबूती से चुनाव लड़वा रही है। हल्द्वानी में शुएब अहमद की नाम वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकरण से सपा के केंद्रीय या प्रांतीय संगठन का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि सपा ने किसी भी दल को समर्थन देने का निर्णय नहीं लिया है।


अल्पसंख्यक मतदाताओं के झुकाव को लेकर किए गए सवाल पर सिद्दीकी ने कहा कि मतदाता बेहद समझदार हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि उनके सुख-दुख में कौन उनके साथ खड़ा है और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकता है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, और मतदाता जिसे भी अपना हितैषी समझेंगे, उसे वोट देंगे। सिद्दीकी ने यह भी कहा कि अगर मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी उपयुक्त नहीं लगता है, तो उनके पास “नोटा” का विकल्प भी मौजूद है। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और अपने एजेंडे के साथ मजबूती से आगे बढ़ेगी।




