हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रूद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पुलिस ने अमित हत्याकांड का खुलासा किया और मुख्य आरोपी रोहित सरकार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इससे पहले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर उप्र के रामपुर से शव भी बरामद कर लिया गया है। जबकि तीन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह की ओर से पत्रकारों से इस मामले का खुलासा किया गया। उन्होंने बताया कि दो मार्च को अमित की मां मोहन देई मूल निवासी ग्राम मसीहाबाद, मीरगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश व हाल निवासी राजा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर की ओर से ट्रांजिट कैम्प पुलिस को अपने पुत्र के अपहरण के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगे। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अमित को अंतिम बार ट्रांजिट कैम्प के कृष्णा कालोनी के रहने वाले रोहित सरकार के साथ देखा गया। इसके बाद अमित की मां ने भी रविवार को रोहित सरकार पर शक जाहिर किया और उसकी हत्या की आशंका जताई। आखिरकार पुलिस ने रोहित सरकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसने अमित की हत्या कर शव को दफना दिया है। पुलिस को पता चला कि रोहित सरकार अमित को अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर उप्र के बिलासपुर, रामपुर स्थित खानपुर, नई बस्ती ले गया।
पहले उसने और अमित ने अपने दोस्त प्रकाश, नंदू और गोविन्द के साथ मिलकर शराब पी और उसके बाद रस्सी से अमित का गला घोंट कर हत्या कर दी। यही नहीं रोहित सरकार ने कुल्हाड़ी से अमित के सिर पर वार भी किये। इसके बाद चारों ने अमित के शव को गड्ढे में दफना दिया और शव को जल्द नष्ट करने के लिये शव के ऊपर से पांच पैकेट नमक भी छिड़क दिया। रूद्रपुर पुलिस ने रामपुर पुलिस के सहयोग से मौके से शव बरामद कर लिया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, फावड़ा और अन्य हथियार भी बरामद कर लिये। सिंह ने बताया कि आरोपी रोहित सरकार का आपराधिक इतिहास है और उस पर पहले से दो अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस हत्या में शामिल बिलासपुर के तीन आरोपियों की तलाश में है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें