हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे युवक संजय पाल के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरजिंदर जीत सिंह के अनुसार रविवार रात को अपने जीजा गुड्डू पाल के साथ आहूजा धर्मशाला में शादी समारोह में भाग लेने के लिये जा रहे संजय पाल की गौरव पाल पुत्र राजू पाल निवासी पटवाई, जिला रामपुर, उप्र और विक्की पाल पुत्र नन्हे पाल निवासी शिवनगर, थाना ट्रांजिट कैम्प, उधमसिंह नगर ने चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी।
गंभीर रूप से घायल संजय पाल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के भाई विजय पाल की ओर से देर रात को रूद्रपुर पुलिस को घटना के संदर्भ में तहरीर सौंपी गयी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आयी और हत्यारों को पकड़ने के लिये तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों गौरव पाल और विक्की पाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पता चला कि संजय की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री सिंह के अनुसार विजय पाल ने वर्चस्व की लड़ाई में आठ साल पहले गौरव के भाई की हत्या कर दी थी। इसी के बाद गौरव ने भाई की हत्या का बदला लेना की ठान ली थी। रविवार को वह आहूजा धर्मशाला में अपने नजदीकी की शादी में शामिल होने आया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष की ओर से विजय पाल का भाई संजय पाल भी अपने जीजा के साथ शादी में शामिल होने आया था। गौरव पाल को इसकी भनक लगते ही उसने ओलेक्स कार सेल के पास संजय पर हमला कर दिया और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें