रामनगर/हल्द्वानी। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी नैनीताल और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामनगर, हल्द्वानी और नैनीताल में बड़े स्तर पर छापेमारी की। इस दौरान रामनगर के छोई चौराहे के पास एक घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। छापेमारी में पप्पू गोस्वामी के घर से जमीन के भीतर बने गड्ढों में छिपाई गई 57 पव्वे देशी शराब और 115 पव्वे विदेशी शराब बरामद की गई। कुल 172 पव्वों की बरामदगी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया।
संयुक्त टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावी अवधि के दौरान अवैध शराब की बिक्री और निर्माण को रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। नैनीताल, रामनगर और हल्द्वानी के संदिग्ध इलाकों में छापेमारी तेज कर दी गई है। टीम ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी ढाबे, होटल या रिजॉर्ट में अवैध शराब बिक्री या परोसे जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष के मद्देनजर प्रशासन ने होटलों और रिजॉर्ट्स पर भी कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। यदि किसी भी स्थान पर अवैध शराब बेची या परोसी जाती है, तो संबंधित मालिकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।