हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने 1.22 लाख रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सल्ट के थाना प्रभारी गोविंद सिंह मेहता की अगुवाई में पुलिस की एक टीम शनिवार रात को मरचूला बैरियर पर जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक मोहित लखचौरा निवासी ग्राम भीमनगर, कुंडेश्वरी, काशीपुर को रोका और जांच की तो उसके पास से 8.181 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद गांजा की कीमत 1.22 लाख रुपये आंकी गयी है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। पता चला है कि युवक बरामद गांजा को पहाड़ों से खरीदकर काशीपुर तस्करी करने ले जा रहा था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें