हल्द्वानी/बरेली। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में चल रहे बड़े स्तर के इंजीनियरिंग कार्यों के कारण रेल यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ेगा।परिचालनिक सुगमता और संरचनात्मक सुरक्षा के मद्देनज़र कठुआ–माधोपुर (पंजाब) स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-17, शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर–चक रखवाल स्टेशनों के बीच पुल संख्या-163 तथा पठानकोट कैंट–कंद्रोरी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-137 और 232 पर मरम्मत एवं तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के चलते पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल से संचालित कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार काठगोदाम से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक निरस्त रहेगी, जबकि वापसी में जम्मूतवी से काठगोदाम आने वाली 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस 29 मार्च 2026 तक नहीं चलेगी। इसके साथ ही कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम के बीच चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल–काठगोदाम एक्सप्रेस भी 31 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी, जबकि 12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 30 मार्च 2026 तक संचालित नहीं की जाएगी।










