–आईफोन और 50 हजार डॉलर भेजने के नाम पर बनाया शिकार
–आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुटाने में लगी है साक्ष्य, रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। फेसबुक से दोस्ती हुई व्हाट्सएप तक पहुंची और लंदन वाले दोस्त ने शिकार को झांसे में ले लिया। साइबर फ्रॉड का शिकार बनाकर जालसाज ने युवक से 87 हजार रुपए ठग लिए। अब इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ तमाम सुबूत जुटा लिए है। माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।
गौजाजाली उत्तर बनभूलपुरा निवासी तसलीम खान पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है। तसलीम की मानें तो फेसबुक के जरिये उनकी दोस्ती लंदन में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। इस व्यक्ति ने खुद को आर्मी में डॉक्टर बताया था। कुछ समय बाद दोनों ने अपने व्हाट्सएप नंबर शेयर कर लिए। लंदन वाले दोस्त ने तसलीम को पूरी तरह अपने झांसे में ले लिया और एक दिन कहा कि वह एक आईफोन, 50 हजार डॉलर, ज्वैलरी और जूते भेज रहा हूं। इसके कुछ दिन बाद एक फोन आया और कहा कि वह मुम्बई से कस्टम अधिकारी बोल रहा है। बताया कि उसका कीमती गिफ्ट आया है, लेकिन इसके लिए उसे कुछ पैसे देने होंगे। भरोसे में आए तसलीम ने 87 हजार रुपए दे दिए। अब इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें