हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नौकरों पर भरोसा मालिक को भारी पड़ गया। मंडी में मौजूद एक आदत का लॉकर तोड़ कर नौकर लाखों रुपए से भरा नोटों का भरा बैग लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि बैग में करीब 25 लाख रुपए की नगदी थी।
उत्तर उजाला वार्ड 28 नमरा मस्जिद निवासी तौफीक उर रहमान पुत्र तबीब उर रहमान की नवीन मंडी में शफीकुर रहमान के नाम से फलों की आढ़त है। आढ़त का काम तौफीक अपने पांच भाइयों के साथ संभालते हैं। तौफीक ने बताया कि 21 दिसंबर की रात उन्हें परिवार के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था।
रात करीब साढ़े आठ बजे वह सारे भाइयों और परिवार के साथ दावत में शामिल होने चले गए। इस वक्त कुछ मजदूरों के साथ चांदपुर खागा फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी सोनू कुमार और शिव सिंह आढ़त में मौजूद थे। इधर, दावत के बाद तौफीक घर पहुंचे और वहाँ से रात करीब 11:30 बजे आढ़त पहुंचे। जैसे ही उनकी नजर आढ़त में रखे लॉकर पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि आढ़त में रखें लॉकर के ताले टूटे थे और लॉकर में रखा नोटों से भरा बैग गायब था। सीसीटीवी चेक किए जिसमें सोनू नोटों से भरा बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया।
तौफीक ने बताया कि बैग में 25 लाख से ज्यादा की रकम है। जिसकी सूचना तौफीक के द्वारा मंडी चौकी को दी गई। तौफीक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनू की तलाश जारी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें