हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में थर्टी फर्स्ट के जश्न के लिये पर्यटकों का रेला उमड़ पड़ा है। पर्यटकों की संख्या को काबू करने के लिये पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सरोवर नगरी में थर्टी फर्स्ट का जश्न शुरू हो गया है। सुबह से ही यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गए। शाम तक शहर के सभी होटल, अतिथि गृह, पर्यटक आवास गृह भर गये। यहां तक कि शहर की सभी पार्किंग पूरी तरह से वाहनों से फुल हो गयी हैं। इसके बाद पुलिस ने पर्यटक वाहनों को शहर से दस किमी दूर रूसी बाईपास और नारायण नगर में रोकना शुरू कर दिया।
सिर्फ होटल में बुकिंग के दस्तावेज दिखाने वाले पर्यटकों को ही शटल सेवा से शहर में भेजा जा रहा था। बाकी पर्यटकों को अन्य पर्यटन स्थलों भवाली, भीमताल तथा मुक्तेश्वर के लिये रवाना कर दिया जा रहा है। शाम होते होते कुछ वाहनों को काठगोदाम तथा कालाढूंगी में भी रोकने की सूचना है।
एक अनुमान के मुताबिक हजारों की संख्या में पर्यटक थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिये नैनीताल पहुंचा है। नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों रामगढ़, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, सूपी, नथुवाखान, किलबरी व पंगूट में पहले से ही होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह से फुल हो गये हैं।
पुलिस प्रशासन ने भी थर्टी फर्स्ट के मौके के लिये चाक चौबंद व्यवस्था की है। नैनीताल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप नेगी ने बताया कि नैनीताल शहर को दो जोन व छह सेक्टरों में बांटा गया है। इस बार विशेष प्रशिक्षित पुलिस बल को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों व वाहन चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि कोलटैक्स तिराहा, पनचक्की तिराहा, भीमताल, भुजियाघाट बैरियर, ज्योलिकोट, रूसी बाईपास, हनुमानगढ़ी, टूटा पहाड़, डाट चौराहा, मंगोली चौकी, बारा पत्थर, सूखाताल, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, सलड़ी चौकी, नौकुचियाताल, गोरखपुर तिराहा, बायपास तिराहा, भवाली तिराहा, रामगढ़, घोड़ाखाल, खैरना चौकी, कुआरब चौकी, धानाचूली, भटेलिया, खैरना व मुक्तेश्वर में पुलिस बलों को तैनात किया गया है और प्रभावी चैकिंग की जा रही है।
यहां बता दंे कि प्रदेश में कोविड महामारी को देखते हुए लगाये गये रात्रि कर्फ्यू के चलते इस बार थर्टी फर्स्ट का जश्न सार्वजनिक स्थान पर 11 बजे तक ही मनाया जा सकेगा। इसके बाद पर्यटकों को अपने होटल या रिसॉर्ट में लौटने की हिदायत पुलिस द्वारा दी जा रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती और 11 बजे तक ही जश्न मनाये जाने की खबर से इस बार पर्यटकों तादाद पहले की अपेक्षा इस साल कुछ कम दिखाई दे रही है।
पुलिस इस बार सामाजिक दूरी और मास्क पहनने की पर्यटकों को विशेष हिदायत दे रही है। पूरे माल रोड पर लाडडस्पीकर से कोविड महामारी को लेकर जारी एसओपी का पालन करने का अनुरोध पर्यटकों से किया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें